

टीडीसी-III की प्रायोगिक परीक्षा शांतिपूर्ण आरंभ
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Jan-2023
- Views
मोतिहारी: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत निर्देशानुसार शहर के एलएनडी काॅलेज में सत्र 2019-22 के त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खंड तृतीय की प्रायोगिक परीक्षा शुक्रवार को शांतिपूर्ण आरंभ हो गई। ज्ञात हो कि प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार के हस्ताक्षर से 19 जनवरी को प्रायोगिक परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी किया गया है। प्राचार्य प्रो.अरूण कुमार के हवाले से मीडिया प्रभारी डाॅ.कुमार राकेश रंजन ने संवाद प्रेषित करते हुए बताया कि भूगोल व मनोविज्ञान ऑनर्स पेपर की तिथिवार व अनुक्रमांकवार प्रायोगिक परीक्षा 20 से 23 जनवरी तक संचालित होगी। भूगोल ऑनर्स में शुक्रवार को अनुक्रमांक 191304060001से 191304060140 तक के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली गई। 21 जनवरी को अनुक्रमांक 191304060141 से 191304060280 तक एवं 22 जनवरी को अनुक्रमांक 191304060281से 191304060350 तक व सभी प्रमोटेड की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी।
मनोविज्ञान ऑनर्स में शुक्रवार को अनुक्रमांक 191304180001से 191304180300 तक के परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षा ली गई है। 21 जनवरी को अनुक्रमांक 191304180301 से 191304180529 तक तक व सभी प्रमोटेड की प्रायोगिक परीक्षा ली जाएगी। फिजिक्स व केमिस्ट्री ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 21 जनवरी को तथा बाॅॅटनी व जुलॉजी ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 22 जनवरी को ली जाएगी।
सत्र 2021-24 के त्रिवर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम खंड प्रथम के लिए विज्ञान संकाय में प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिए गए हैं। फिजिक्स एवं केमिस्ट्री ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 22 एवं 23 जनवरी को संचालित होगी। बाॅॅटनी ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 24 जनवरी को तथा जुलॉजी ऑनर्स पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 23 व 24 जनवरी को ली जाएगी। फिजिक्स एवं केमिस्ट्री सब्सिडियरी पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 24 एवं 25 जनवरी को संचालित होगी। बाॅॅटनी सब्सिडियरी पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 25 एवं 27 जनवरी को संचालित होगी वहीं जुलॉजी सब्सिडियरी पेपर की प्रायोगिक परीक्षा 25 जनवरी को ली जाएगी। सभी प्रायोगिक परीक्षाएँ संबंधित प्रयोगशाला में संचालित होगी। सभी परीक्षार्थियों की प्रवेश पत्र व प्रायोगिक नोटबुक के साथ उपस्थिति अनिवार्य है। संबंधित परीक्षार्थी महाविद्यालय सूचनापट्ट पर इसका विस्तृत अवलोकन कर सकते हैं।

Post a comment