लोग मधेपुरा के सिंहेश्वर शिव गंगा घाट पर ले सकेंगे काशी का मजा

रमण कुमार मधेपुरा 

हिन्दू नव वर्ष के मौके पर मधेपुरा के ऋषि श्रिंग के आश्रम बाबा भोले की नगरी सिंहेश्वर धाम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.... ऋषि श्रृंगी सेवा फाउंडेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोग कशी का मजा सिंहेश्वर के शिव गंगा घाट पर ले सकेंगे... इस मौके पर शिव गंगा घाट पर 15008 दीपों को एक बार जलाया जाएगा साथ ही काशी से आए पंडितों द्वारा भव्य संध्या आरती, मंडान भारती की धरती मेहशी के विद्वानों द्वारा वेद पाठ का भीं आयोजन किया जएगा.... आयोजन को लेकर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पूरे सिंहेश्वर को भगवा झंडों से सजाया जा रहा है

  

Related Articles

Post a comment