आरा में परफेक्ट ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान का उद्घाटन हुआ


आरा/आरा शहर के चौधरीयाना रोड स्थित परफेक्ट ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान का उद्घाटन शिक्षाविद डॉ कांति सिंह, डॉ विजय गुप्ता, डॉक्टर संगीता गुप्ता और दैनिक भास्कर के ब्यूरो चीफ राकेश सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से भव्य तरीके से किया गया। इस दौरान कोचिंग के डायरेक्टर तरन्नुन के द्वारा सभी अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में शिक्षाविद डॉ कांति सिंह ने कहा कि परफेक्ट ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान की डायरेक्टर को मैं अपने तरफ से शुभकामना देती हूं कि आरा जैसा छोटे शहर में इतनी अच्छी पढ़ाई की सुविधा दे रही हैं जो काबिलियत तारीख करने की बात है। वही कोचिंग के डायरेक्टर तरन्नुन ने कहा कि मेरे कोचिंग संस्थान में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 12 तक के छात्र/छात्रों को तीन फैकल्टी द्वारा मैथ्स,अकाउंट्स रिजनिंग,अंग्रेजी और साइंस की क्लास छात्र छात्राओं को कराया जाएगा। मेरे कोचिंग संस्थान में राहुल कुमार जो मैथ्स का फैकल्टी है, विकास केसरी एक अकाउंट और रिजनिंग का फैकल्टी है वही जीशान साइंस का फैकल्टी है।सभी फैकल्टी के द्वारा अलग-अलग समय पर छात्र छात्राओं को क्लास कराने के बाद एक बार टेस्ट भी लिया जाएगा। मेरे कोचिंग संस्थान में गरीब गुरबा छात्र छात्राओं के लिए भी सुविधा उपलब्ध है। वैसे छात्र जिनके पास पैसा पढ़ने के लिए नहीं है और वह पढ़ना चाहते हैं तो वैसे छात्रों के लिए भी मेरे कोचिंग संस्था में सुविधाएं उपलब्ध है। छात्र छात्राओं के लिए कम पैसों में पढ़ने के लिए बहुत अच्छे सुविधा इस कोचिंग संस्थान में मिल रहा है।मैं आरा शहर वासियों से अपील करती हूं कि आप अपने बच्चों को एक बार इस कोचिंग संस्थान में एडमिशन करवाइए और अपने बच्चों का पढ़ने का मौका दें।मेरे इस कोचिंग संस्थान से अभी तक वैसे बहुत छात्र-छात्राएं हैं जिनका एडमिशन बाहर मैं भी हुआ है और कुछ छात्राओं का चयन न्यू दिल्ली स्थित जेएनयू में भी हुआ है।

  

Related Articles

Post a comment