बिथान बाजार में मारवाड़ी युवा मंच के सौजन्य से स्थायी प्याऊ अमृतधारा योजना का हुआ उद्घाटन ।



अश्वनी कुमार,ब्यूरो चीफ


समस्तीपुर (बिथान) : प्रखंड क्षेत्र के बिथान बाजार स्थित बड़ी ठाकुरबाड़ी में  आमजनों के लिए स्थाई प्याऊ अमृतधारा योजना का  उद्घाटन महंत वैष्णव दास रामायणी श्री राम जानकी सेवा संस्थान के अध्यक्ष और मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप सिंधी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया गया। बताया जाता है की  प्याऊ के लगने से इस भीषण  गर्मी में आमजनों को काफी राहत मिलेगी । उन्हें शुद्ध ठंडा पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय सहायक मंत्री आलोक मुरथलिया जी और प्रांतीय संयोजक पुनीत बरबड़िया  जी भी मौजूद रहे । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बहुत जल्द हसनपुर में भी दो प्याऊ का उद्घाटन होने जा रहा है।  युवा मंच का सपना है की हर पराया दर्द अपना है।उसी के तहत हम लोग ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित  अन्य विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम देते रहते हैं।उन्होंने बताया की मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा यह पहला स्थाई प्याऊ लगाया गया है।वहीं मारवाड़ी युवा मंच के शाखा अध्यक्ष सुजीत बाजोरिया ने बताया कि आगामी दिनों में और भी  एक दो जगह युवा मंच के द्वारा स्थाई प्याऊ लगाने की कोशिश की जा रही है जो की  इस गर्मी के मौसम में आम लोगों के लिए  बहुत राहत देने का काम करेगा ।इस मौके पर श्री राम जानकी सेवा संस्थान (रजिस्टर्ड)के  सचिव पन्नालाल सर्राफ, कोषाध्यक्ष निर्दोष यादव ,सदस्य धर्मेंद्र यादव, पुंकेश सर्राफ ,राजीव पूर्वे ,दयाशंकर यादव, धर्मेंद्र यादव, डॉ दयानंद यादव, मारवाड़ी युवा  मंच के सचिव गौतम सर्राफ, प्रदीप टैबरीवाल ,मनोज सर्राफ सुजीत छापरिया, प्रदीप टैबरिवाल, संतोष यादव मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment