

आकांक्षी प्रखंड हसनपुर में पिरामल स्वास्थ्य ने आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस का लिया जायजा
- by Raushan Pratyek Media
- 19-Jul-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
समस्तीपुर ( हसनपुर) : प्रखंड क्षेत्र में 19 जुलाई 2024 को आकांक्षी प्रखंड हसनपुर समस्तीपुर अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 211 मुशहरी हसनपुर गांव एवं आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 152 हसनपुर बजार रामपुर पंचायत में पिरामल स्वास्थ्य से प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार एवं गांधी फेलो गिरीश के द्वारा अन्नप्राशन दिवस का अवलोकन किया गया। उक्त दोनों आंगनबाड़ी केंद्र पर अन्नप्राशन दिवस में ऊपरी आहार विषय पर दिए जा रहे पोषण परामर्श सेवा, स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता पर दिए जा रहे परामर्श इत्यादि का बारीकी से अवलोकन किया गया ।जिसमें अधिक से अधिक संख्या में उक्त पोषक क्षेत्र के लाभार्थी, उनके परिजन, समुदाय के लोग, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरविन्द कुमार , पिरामल के प्रोग्राम लीडर अंजय कुमार, गांधी फैलो गिरीश कुमार, महिला पर्यवेक्षिका चंदा कुमारी, विकास मित्र नरेश राम, सीएनआरपी संजू देवी,स्वयं सहायता समूह सदस्य विनीता कुमारी,आशा, आंगनबाड़ी सेविका कुमारी मनिषा, इत्यादि सक्रिय रूप से भाग लिए।

Post a comment