PK का बीजेपी पर तंज, बोले : बिहार में नेता बनना है, तो बड़े बाप का लड़का होना जरूरी, तभी जाति का ठप्पा लगेगा


Reporter/Rupesh Kumar


राजनीतिक : बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं सम्राट चौधरी, वहीं उनके पिता शकुनी चौधरी कांग्रेस की सत्ता में मंत्री रहे, फिर लालू की सरकार में मंत्री, नीतीश की सरकार में मंत्री और मांझी की सरकार में भी मंत्री थे। अगर, ये कुशवाहा हैं, तो ये कहना ठीक नहीं होगा। क्योंकि यहां नेता बनने के लिए बड़े बाप का लड़का होना है जरूरी, तभी जाति का ठप्पा लगेगा। ये बात जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने गुरुवार को समस्तीपुर के मोहनपुर में जनता को संबोधित करते हुए कहीं। प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि राजनीति में सिर्फ वही आ सकते हैं, जिनके माता-पिता, परिजनों के पास पैसा हो। बीते 30 साल में बिहार में 1250 परिवार के लोग ही विधायक, सांसद बने।


*100 में 80 लोग 32 साल की उम्र आते-आते छोड़ देते हैं राजनीति: प्रशांत*


प्रशांत किशोर ने कहा, युवा वर्ग नेता बनने की चाह में राजनीतिक संगठनों से जुड़ जाते हैं और वही नेता उन्हें जेल भरो, रोड पर बैठो, भीड़ का हिस्सा बनने जैसे कामों में लगाते हैं। कुछ साल के बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी आ जाती है। 100 में से 80 युवा 30-32 की उम्र तक राजनीति छोड़ देते हैं। जो बच जाते हैं, उन्हें ज्यादा से ज्यादा राजनीतिक पार्टियां नोटपैड पकड़ा देती हैं और वे छुटभईया दलाल बन जाते हैं। गांव-समाज में उनकी छवि चालू पुर्जे वाली बन जाती है। किसी के पीछे दौड़ने से कोई नेता नहीं बनता, अगर आपको नेता बनना है, तो समाज से जुड़ें। 100-500 लोग आपके पीछे घूमने चाहिए, तो आप नेता बन जाएंगे। 


*चंदन बने जन सुराज यूथ क्लब के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर*


बता दें कि मोहनपुर में जन सुराज यूथ क्लब के प्रखंड को-ऑर्डिनेटर का भी चुनाव किया गया, जिसमें 340 लोगों ने मतदान किया। इसमें पहले स्थान पर चंदन कुमार ठाकुर रहे, दूसरे स्थान पर कर्मजीत कुमार और तीसरे स्थान पर शिवम कुमार रहे। प्रशांत किशोर के 230 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं, वहीं 2300 किलोमीटर तक का सफर तय कर चुके हैं। बीते साल 2 अक्टूबर को उन्होंने पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा स्थित गांधी आश्रम से पदयात्रा की शुरुआत की थी।

  

Related Articles

Post a comment