

पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा : मुजफ्फरपुर में छात्र - छात्राओं के साथ इंटेरैक्टिव कार्यक्रम का अयोजन
- by Raushan Pratyek Media
- 10-Feb-2025
- Views
मुजफ्फरपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा 2025 के तहत छात्र - छात्राओं के साथ इंटेरैक्टिव कार्यक्रम के प्रसारण का मुख्य आयोजन चंदवारा स्थित टीचर ट्रेनिंग कालेज में किया गया. जिसमें विद्यार्थियों के लिए दैनिक जीवन में अत्यंत उपयोगी एवं प्रेरणादायी विचारों एवं सुझावों के प्रसारण की व्यवस्था प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में 300 विद्यार्थी उपस्थित हुए.
समारोह को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त रहने तथा सामान्य गतिविधियों की भांति ही नियमित अध्ययन एवं समय प्रबंधन कर जीवन में बेहतर करने की अपील की। साथ ही शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं यथा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य संबंधित योजनाओं से लाभान्वित होने तथा विकसित बिहार एवं विकसित भारत के सपनों को साकार करने में महती भूमिका निभाने की अपील की.
इस अवसर पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक आर्म स्ट्रांग पामे ने अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी को युवा, ऊर्जावान एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी बताते हुए जिले में शिक्षा के क्षेत्र में संचालित कार्यों की सराहना की। साथ ही विद्यार्थियों को परीक्षा अवधि में मानसिक तनाव से मुक्त रहने तथा जीवन में मानवीय मूल्यों को विकसित करने पर बल दिया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए माननीय प्रधानमंत्री के विचारों को आत्मसात करने तथा मानव जीवन में अपनाने की अपील की.
विद्यार्थियों के साथ एक घंटे के इंटरएक्टिव कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को अत्यंत सरल , सहज एवं बोधगम्य तरीके से बातचीत की जिसका प्रमुख विंदु निम्नवत है।
-सकारात्मक सोंच विकसित करने,
-क्या खाएं क्या नहीं खाएं और कब खाएं के बारे में बताया।
-तनाव मुक्त जीवन जीने
-ओवरथिंकिंग से बचने
-पारिवारिक खुशनुमा माहौल में जीवन जीने.
-निरंतर प्रयास करने -नियमित अध्ययन करने आदि प्रमुख विंदुओं पर विद्यार्थियों से बातचीत की तथा उनके भी विचार से अवगत हुए.
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों में काफी उत्सुकता देखा गया. इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह , टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य कौसर नियाजी सहित कई अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
मुजफ्फरपुर रिपोर्ट/रुपेश कुमार

Post a comment