

कुख्यात शराब कारोबारी रंजित यादव सहित चार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा।
- by Raushan Pratyek Media
- 28-Nov-2022
- Views
मोतिहारी:--तुरकौलिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काण्ड संख्या 736/22 के प्राथमिक अभियुक्त शराब का कुख्यात तस्कर रंजित यादव उर्फ रंजित कुमार ग्राम परसौना निवासी जो फरार चल रहा था.गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार शस्त्र बल के साथ रविवार को मध्य रात्रि छापेमारी कर गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष ने बताया की उक्त व्यक्ति के विरुद्ध स्थानीय थाना में पूर्व निम्न प्रकार से अपराधिक मामला दर्ज है. 159/22,338/20,206/20,620/19,1007/21 कांड दर्ज है।वही अन्य मामले में हत्या के प्रयास के आरोपी कपरसंडी निवासी नीरज कुमार राय,शराब के कांड में वारंटी जयसिंहपुर बंदरहा निवासी बली राय,न्यायालय से निर्गत वारंटी जयसिंहपुर टिकुलिया निवासी सुनील सहनी को गिरफ्तार किया।थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार चारो व्यक्ति को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a comment