सात साइवर अपराधी को पुलिस ने दबोचा, 4 अब भी फरार



शेखपुरा. शेखपुरसराय थाना क्षेत्र के पांची गाँव स्थित रामावतार मुंसी के पुराना कोचिंग में गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी किया. इस छापेमारी में 10 से 12 की संख्या में साइवर अपराधी मोबाइल के माध्यम से आम नागरिकों को फाइनेन्स कंपनी से लोन दिलाने के नाम पर ऑन लाइन ठगी कर रहे थे. थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार अपने दल बल के के साथ ग्राम पांची में छापेमारी किया. इस छापेमारी में विकास पटेल, राजीव प्रसाद, राजीव रंजन, सन्नी कुमार, कुणाल कुमार, पंकज कुमार और नीतीश कुमार उर्फ़ दीपू कुमार को गिरफ्तार किया गया. सभी गिरफ्तार आरोपी पांची गाँव के ही रहने वाले बताये गए हैँ. इस संबंध में डीएसपी ज्योति कश्यप के द्वारा प्रेस वार्ता कर बताया गया है की गिरफ्तार अपराधियों में से 6 लोगो का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है जबकि नीतीश कुमार पहली वार साइवर अपराध में गिरफ्तावर किये गए हैँ. इस संबंध में डीएसपी ने कहा है की गिरफ्तार आरोपियों के पास से कुल 12 सिमकार्ड और 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. जिससे साइवर अपराध का काम किया जा रहा है. इस संबंध में डीएसपी ने बताया है की छापेमारी दल में शेखपुरसराय थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक गणेश प्रसाद सुमन, नागेंद्र कुमार, मिथलेश सिंह, संजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अंजलि कुमार और नगीना सिंह शामिल थे. डीएसपी ने बताया है की इस छापेमारी में कुल सात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि चार लोग मौके से फरार होने सफल रहे. सभी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. बताते चलें की शेखपुरसराय थाना क्षेत्र का पांची गाँव साइवर अपराध के मामले में पूर्व से भी प्रचलित रहा है जहां साइवर अपराधियों की गिरफ्तारी करना पुलिस के लिए सबसे बड़ा चुनौती माना जाता है.


  

Related Articles

Post a comment