मारपीट मामले में फरार आरोपी व एक शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


 हसनगंज में गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में ले जाते पुलिस। 



 हसनगंज. पुलिस ने शुक्रवार को मारपीट के दर्ज मामले में फरार चल एक आरोपी व हसनगंज बाजार में शराब पीकर हो हंगामा कर रहे एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष अनीस कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत बंदेवार गांव में हुए मारपीट के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपी मो वसीम पिता मो मुस्लिम को गुप्त सूचना पर मंझेली गांव रिस्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया है. साथ ही हसनगंज बाजार में शराब पीकर नशे में धूत हो हंगामा कर रहे लक्ष्मण मिस्त्री पिता लालु मिस्त्री साकिन मिल्की टोला रामनगरबंशी को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर उक्त गिरफ्तार दोनों आरोपी को संबंधित मामलों के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष ने बताया कि थाना क्षेत्रों में शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर पुलिस काफी सक्रिय है. अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर पर पुलिस बल आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

  

Related Articles

Post a comment