

आर्म्स एक्ट के दर्ज मामले में फरार चल रहे आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Jul-2023
- Views
रौतारा थाना में गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेजते थानाध्यक्ष व पुलिस बल।
हसनगंज. कोढ़ा प्रखंड के बहरखाल गांव में भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो पक्षों से चली गोली बारी की घटना को लेकर दर्ज मामले में फरार चल रहे अभियुक्त को कोर्ट के निर्देश पर रौतारा पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. मौके पर थानाध्यक्ष मो दिलशाद खान ने बताया कि मुकेश यादव उर्फ मुन्ना यादव पिता रामेश्वर यादव साकिन बहरखाल जो भूमि विवाद में हुए मारपीट दौरान दोनों पक्षों से गोली बारी की घटना में दर्ज मामले में फरार चल रहे थे, जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार कर लिया. मौके पर उक्त आरोपित को विधिवत जांचोंउपरात न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मौके पर थानाध्यक्ष मो दिलशाद खान ने बताया कि अपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहती है. इस अवसर पर पुलिस बल दिया मौजूद रहे।
रिपोर्ट -- नवाज शरीफ

Post a comment