

पुलिस ने पकड़ी शराब से भरी कार, CID की टीम ने दो घण्टे तक कि आरोपी से पूछताछ
- by Raushan Pratyek Media
- 26-Mar-2024
- Views
समस्तीपुर : विद्यापतिनगर थाना की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा करते हुए शराब से भरी एक कार को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया है। वहीं कार से पुलिस ने 24 कार्टन बरामद की है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि शराब तस्कर कार को तेज गति से भगाते हुए फरसा चौक के समीप पहुंचा ही था कि पुलिस ने अपनी एक गाड़ी से ओभरटेक कर दोनों तरह से घेर लिया। आगे रास्ता बंद मिलने से चालक वहीं रुक गया और पीछा करती हुई विद्यापतिनगर थाना पुलिस ने चालक को धर दबोचा। वहीं इस मामले को लेकर CID की टीम थाना पहुंच शराब तस्कर से तकरीबन दो घंटे तक पूछताछ की। अग्रतर कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया हैं।

Post a comment