महाशिवरात्रि पर सरारती तत्वो पर पुलिस की पैनी निगाह



मोतिहारी:--केसरिया में महाशिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या पर निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मंगलवार को शिव बरात के जुलूस मार्ग के चप्पे-चप्पे की निगरानी और रूट मार्च के साथ पुलिस के जवानों ने शरारती तत्वों को कड़ा संदेश दिया। कई स्थानों पर पुलिस ने खुफिया तंत्र से जुलूस मार्ग का बारीक निरीक्षण कर सुरक्षा योजना तैयार की। थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह ने सीधी चेतावनी जारी की है कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जुलूस मार्ग में किसी ने विघ्न डालने की कोशिश की तो उसे सीधे जेल का रास्ता दिखाया जाएगा। नगर क्षेत्र के अलावा मुहम्मदपुर, राजपूर,लालाछपरा, सहित अन्य जगहों पर शिवालयों के सुरक्षा की कमान संबंधित क्षेत्रों के बिडियो अमीत कुमार व सीओ प्रवीण कुमार सिन्हा संभाल रहे थे। यहां बता दें कि सभी शिवमंदिर आदि पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। इन स्थानों पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों के साथ ही महिला सुरक्षा कर्मियों की भी तैनाती की गई है। किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। शिव बरात को सुरक्षा बलों की निगरानी में ही निर्धारित रूट से निकालने की अनुमति शिवपूजा समिति के अध्यक्ष गुलटेन कुशवाहा को दी गई है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक नागरिक को पुलिस का सहयोग करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने का आह्वान किया गया है।

  

Related Articles

Post a comment