रामकिशोर सिंह हत्या कांड में पुलिस ने चस्पाया इस्तेहार




मोतिहारी:--कोटवा प्रखंड के डुमरा गाव में गत दिनों हुए हाई स्कूल के आदेशपाल हत्या कांड में पुलिस ने आरोपियों के घर इश्तेहार चस्पा दिया है। पुलिस ने हत्या कांड में कोर्ट में अर्जी लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध इस्तेहार निकलवाया और फिर उसे आरोपी के घर पर चिपका दिया है। पुलिस की उक्त कार्रवाई के बाद इलाके में सरगर्मी बढ़ गई है , और माना जा रहा है कि दबाव में आरोपी सरेंडर कर सकते है। वही थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंग ने बताया है कि शीघ्र ही न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। यहां बता दे कि 17 नवम्बर को डुमरा के रामकिशोर सिंह को अपराधियो ने उनके घर से थोड़ी ही दूर पर गोलियों से भून डाला था, जहा उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी ने डुमरा के रिपु पांडेय , सुभाष पांडेय , अंकित पांडेय एवं अमवा गाव के विनोद ठाकुर को आरोपित किया गया था।

  

Related Articles

Post a comment