

24 घंटे के अंदर पुलिस ने डॉक्टर के पुत्र को सकुशल किया बरामद
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Mar-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : कल देर शाम में चिकित्सक डॉ0 सुरेश प्रसाद सिंह के इकलौता पुत्र विवेक कुमार (26) वर्ष को मुजफ्फरपुर जिले के काँटी बाजार से संध्या में अपहरणकर्ताओ द्वारा फिरौती हेतु अपहृत कर लिया गया था. जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस उपाधीक्षक पश्चिमी अभिषेक आन्नद के नेतृत्व में क्रमशः कांटी थानाध्यक्ष काँटी संजय कुमार एवं पु0नि0 मो0 शुजाउद्दीन की विशेष टीम बनाई गई. टीम द्वारा कम समय में चार अपहर्ताओं सहित अपहृत चिकित्सक पुत्र को सकुशल बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस इस पूरे मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है..
मालूम हो की कल अपहरण की सूचना पर जहा एक तरफ पुलिस छानबीन में जुट गई वही दूसरी और लोगो के बीच भय का माहोल उत्पन्न हो गया, हालाकि पुलिस की सक्रियता ने महज 15 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का सफलता पूर्व उद्भेदन कर युवक को सकुशल बरामद किया.

Post a comment