

सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य को पुलिस ने रोका
- by Raushan Pratyek Media
- 16-Dec-2022
- Views
ग्रामीणों के शिकायत पर हुई करवाई।सीओ ने कहा,सरकारी भूमि को नही होने दिया जाएगा अतिक्रमण।
मोतिहारी:--तुरकौलिया थाना क्षेत्र में सरकारी भूमि पर मकान बनाकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। हालाकि प्रशासन को सूचना मिलते ही उसे रोकने का भी प्रयास किया जा रहा है। ऐसे ही तुरकौलिया चौक के समीप सरकारी भूमि पर मकान निर्माण कार्य कराया जा रहा था। जिसकी सूचना सीओ पिंटू कुमार को मिलते ही पुलिस को भेज कार्य को रोकवा दिया है। बताते है कि मौजे तुरकौलिया खाता संख्या 597 खेसरा 1351 में सरकारी भूमि पर निर्माण कार्य हो रहा था। जिसे पुलिस ने रोक लगा दी है। उक्त भूमि को सीओ पीडब्ल्यूडी का बता रहे है। फिर सड़क के जमीन पर अतिक्रमण कैसे किया जा रहा था। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि अंचल से पत्र देकर सूचित किया गया की सड़क की भूमि पर अतिक्रमण करने का प्रयास हो रहा है। उसे रोका जाए।जिसके आलोक में करवाई की गई। सीओ श्री पिंटू ने बताया कि उक्त भूमि पीडब्ल्यूडी की है। पीडब्ल्यूडी विभाग को भी खबर दे दी गई है। उन्होंने बताया कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Post a comment