

डाकघर अभिकर्ताओं ने अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरण किया
- by Raushan Pratyek Media
- 17-Feb-2024
- Views
अश्वनी कुमार, समस्तीपुर
हसनपुर प्रखंड के सकरपुरा पंचायत अंतर्गत पटोरी गाँव में बीते दिनों हुए आगजनी से प्रभावित परिवारों के बीच शनिवार को हसनपुर सुगर मिल्स डाकघर के अभिकर्ताओं के द्वारा खाद्य सामग्री और नगद रुपये का वितरण किया गया। अभिकर्ता सुनील कुमार राय ( बबलू ) ने बताया कि हसनपुर डाकघर के सभी अभिकर्ताओं के द्वारा एक राहत कोष की व्यवस्था की गयी है। इस कोष को जमा करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत कभी भी इस तरह की घटना होती है तो इस कोष के से पीड़ितों की सहायता की जा सके। पीड़ित परिवारों में विन्देश्वरी महतो, उमेश महतो और चौधरी महतो शामिल हैं। मौके पे हसनपुर डाकघर के अभिकर्ता प्रदीप ड्रॉलिया, सुनील कुमार राय ( बबलू ), उमेश यादव, संजीव कुमार सिंह, अजित घोष, मुकेश चौधरी, सुशील ड्रॉलिया, शंभु कुमार, राम कुमार महतो, राजीव कुमार एवमं प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।

Post a comment