नीतीश सरकार पर प्रशांत किशोर ने कसा तंज : बोले..


Reporter/Rupesh Kumar


राजनीतिक : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला। प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल है। जबसे नीतीश कुमार सरकार में हैं तब से डबल इंजन के भरोसे चल रहे हैं। नीतीश कुमार की पार्टी का जो इंजन है वो पूरी तरीके से फेल हो गया है वो खुद फेल हो गए हैं। ऐसे में आप इसमें 4 इंजन भी लगा देंगे तो इससे कुछ नहीं मिलने वाला।


 *बिहार का जल संसाधन विभाग है सफेद हाथी : प्रशांत किशोर* 


समस्तीपुर के हसनपुर प्रखंड में पत्रकारों से बातचीत में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आज बिहार का जल संसाधन विभाग है जिसे सफेद हाथी कहते हैं उसका काम ही यही है कि बाढ़ में पैसा कमाओ, सुखाड़ में पैसा कमाओ और दोनों से जब न हो तो जल जमाव से पैसा कमाओ। बिहार में जल प्रबंधन विभाग नहीं है जल कुप्रबंधन विभाग है। बिहार की 50 प्रतिशत जमीन बाढ़ से प्रभावित है और बची 50 प्रतिशत जमीन या तो सुखाड़ या फिर जल जमाव से प्रभावित है। जल संसाधन बिहार में कमाने का सबसे बढ़िया जरिया है। जो भी सत्ता में रहता है चाहे जिस गठबंधन में रहे वो जल संसाधन मंत्रालय किसी को नहीं देता है, क्योंकि यहां से हजारों करोड़ रुपये कमाने के काम आता है। जल संसाधन कमाने और लूटने का फूल प्रूफ विभाग है। बता दें प्रशांत किशोर 256 दिनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं 2435 से अधिक सफ़र तय कर गाँव गाँव में घूम रहे हैं। प्रशांत किशोर मंगलवार को हसनपुर प्रखंड में मंगलगढ़ क्रिकेट मैदान से यात्रा शुरू कर पाँच गाँवों में गए। 9 किलोमीटर का सफ़र तय कर मंगलगढ़, देवता, फुलवारी, दूधपुरा होते हुए मंगलगढ़ में रात्रि विश्राम किया

  

Related Articles

Post a comment