निकाय चुनाव को लेकर तैयारी करें पूरी : एसपी



क्राइम मीटिंग में पुलिस की उपलधियो का प्रस्तुत किया गया ब्यौरा


मोतिहारी। एसपी कार्यालय के समीप स्थित सभागार में क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने मीटिंग में पुलिस कर्मिओ को स्पष्ट निर्देश दिया कि हर हाल में नगर निकाय चुनाव निष्पक्ष व भयमुक्त कराना होगा। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर लेने को कहा है। वांटेड की गिरफ्तारी सुनिश्चित होनी चाहिए। अपराध पर नियंत्रण हर हाल में होनी चाहिए । इसके अलावे धारा 107 की कार्रवाई जरूरी है। वही आपराधिक किस्म के लोगो को चिन्हित कर उनपर विशेष नजर रखने की हिदायत दी गई है। इस बैठक में पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल निरीक्षक, थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय के सभी कोषांग प्रभारी भी उपस्थित रहे।

बताया गया कि माह नवम्‍बर में मोतिहारी पुलिस की मुख्य उपलब्धियों में 04 आर्म्स व 08 जिंदा कारतूस , 

गांजा-1.5 किलोग्राम बरामद की गई है। नवम्‍बर माह में मोतिहारी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 1790 अभियुक्तों को जेल भेजा गया जिसमें गंभीर कांडों, जैसे हत्या, लूट एवं डकैती के कांडों में कुल 45 अभियुक्त थे।ऑपरेशन प्रहार के तहत वज्र टीम द्वारा नवम्‍बर माह में कुल 585 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया एवं इस कठोर दबिश के कारण कुल 08  अपराधियों ने आत्मसमर्पण किया। वही 194 भूमि विवाद बैठकों का आयोजन किया गया। 718 नए मामले आय जिसमे 551 मामलों का निष्पादन किया गया। भू-समाधान पोर्टल पर सभी मामलों की प्रविष्टि की गई।

510 वाहनों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान करते ₹2,65,000 की राशि वसूली गई। नवम्‍बर माह में मद्यनिषेध अधिनियम के तहत कुल 287 कांड दर्ज कर  422 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई में 67 वाहनों को जप्त किया गया। पूर्ण शराबबंदी के क्रियान्वयन में इस माह 7,283 लीटर देसी शराब, 3,678.51 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई।

  

Related Articles

Post a comment