सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान का प्रेस कॉन्फ्रेंस सशस्त्र सीमा बल की 61 वी स्थापना दिवस को लेकर दी जानकारी

सशस्त्र सीमा बल के महानिरीक्षक नैयर हसनैन खान का प्रेस कॉन्फ्रेंस


सशस्त्र सीमा बल की 61 वी स्थापना दिवस को लेकर दी जानकारी


सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी में आयोजित होगा स्थापना दिवस समारोह


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित


वर्ष 2024 से 25 तक की  उपलब्धि एसएसबी की


भारत नेपाल सीमा से  अवैध तस्करी मे 1555 लोगों की गिरफ्तारी 1749 मामलों में


अवैध भारत में प्रवेश करने को लेकर 7 लोगों की गिरफ्तारी 6 मामलों में


बिहार झारखंड में 30 नक्सलियों की गिरफ्तारी और एक नक्सली का  आत्मसमर्पण


11 आईईडी, 89 हथियार और कारतूस बरामद


नक्सल प्रभावित क्षेत्र में 2844 एकड़ में अफीम की खेती को नष्ट


आने वाले तीन से चार महीना में नक्सली पूरी तरह समाप्त कर दिया जाएगा


केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पर विशेष रूप से केंद्रीय सशस्त्र बल से कम दे रही है


नक्सलियों से अब कोई जुड़ नहीं रहा है उनके संसाधन समाप्त हो चुके हैं


एसएसबी का टारगेट है नक्सलियों को पूरी तरह से समाप्त करना


एसएसबी जनहित में भी कई कार्य कर रही है 2024 में 2.65 लाख वृक्ष लगाए गए हैं 


भारत नेपाल सीमा बहुत ही संवेदनशील है


बिहार के सीमांचल में घुसपैठ को लेकर 1 साल में बांग्लादेश के काफी लोगों को पकड़ा गया है , सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश करें , सीमांचल के इलाके में घुसपैठ एक बड़ी चिंता है


अवैध घुसपैठ के लिए रोक बड़े पैमाने पर की जा रही है एसएसबी द्वारा

  

Related Articles

Post a comment