जनता से किया हो रहा पूरा, जेडीयू विधायक ने जनता के दरबार में लोगो की समस्या सुन रहे अधिकारी



मुजफ्फरपुर :  कांटी विधायक सह पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने बीरपुर मिडिल स्कूल में आयोजित विकास शिविर में कहा कि चुनाव से पहले वे जनता से वादा किए थे कि अपना सच्चा हिमायती चुनियेगा तो उन्हें चुनाव के बाद परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी आपके सम्बंधित पंचायत व गांव में ही सम्बंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को बुलाकर समस्या का निदान करवाएंगे जो अब अपने वादे पर अब खड़ा उतर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांटी विधानसभा क्षेत्र के कांटी प्रखंड , मड़वन प्रखंड एवं नगर परिषद कांटी क्षेत्र के जनता को अब किसी भी कार्य को करवाने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। श्री कुमार ने कहा कि वीरपुर हाई स्कूल को मॉडल हाई स्कूल बनवाने की अनुशंसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांटी प्रखंड के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मियों को जनता के सभी कार्य करने व निष्पादन हेतु आवश्यक निर्देश दी गई है साथ ही संबंधित विभागों में जाने वाले लोगों की बातें अधिकारी व कर्मी को सुनकर उनकी त्वरित निष्पादित अब करनी होगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित लोगों के कई जन समस्याएं सुनें एवं ऑन स्पॉट निराकरण भी कराया। उन्होंने कहा कि जनता के कार्य में कोताही बरतने वाले पर जिम्मेदारी तय करते हुए कारवाई करवाई जाएगी। स्थानीय विधायक अजीत कुमार का स्थानीय मुखिया कुमारी याचना शाही, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, यशबनत सिंह उर्फ जयबाबू समेत अन्य लोगों ने फूल माला से स्वागत किया व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया। उन्होंने इस शिविर के मौके पर लगे स्टॉल राजस्व विभाग, आईसीडीएस, जीविका, प्रखंड पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग का जायजा लिया। विधायक अजीत कुमार ने आईसीडीएस के स्टॉल पर अन्नप्राशन व गोद भराई रस्म को करवाये एवं उन्होंने अपने हाथों से बच्चे को खीर भी खिलाया। राजस्व विभाग के स्टॉल पर श्री कुमार ने कांटी सीओ पिन्टू कुमार के बेहतरीन कार्यों की भी काफी सराहना करते हुए कहा कि वे कांटी अंचल क्षेत्र के जनता के राजस्व विभाग से जुड़े कार्यों को करने में बेहद रुचि रखते हैं। उन्होंने प्रखंड स्तरीय कर्मियों को संबंधित पंचायत में ही जाकर जनता की समस्या से अवगत होने की आदेश दिया जिससे आम जनों को पंचायत स्तर पर होने वाले समस्या का निदान हो सके। उन्होंने इस मौके पर कहा कि वीरपुर मिडिल स्कूल के बगल में पोखर के समीप छठ घाट का निर्माण एनटीपीसी के सौजन्य से होगी इसके लिए अधिकारियों को कहा गया है। उन्होंने स्थानीय कई किसानों की शिकायत पर वीरपुर में  पैक्स के माध्यम से धान खरीदारी नहीं होने की जानकारी पर गहरी नाराजगी व्यक्त किया एवं इस मामले से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने की बात को कहा एवं जल्द निदान करवाने की बात को कहा।  उन्होंने वीरपुर हाई स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया एवं एचएम को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया एवं विद्यालय को बेहतरीन ढंग से संचालित करने का आदेश दिया। इस मौके पर सीओ पिन्टू कुमार, बीडीओ आनंद कुमार विभूति, सीडीपीओ मीरा कुमारी, बीपीआरओ काजोल कुमारी, बीईओ हरिश्चंद्र यादव, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर कंचन कुमारी , स्थानीय मुखिया कुमारी याचना शाही, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, यशबनत सिंह उर्फ जयबाबू, पवन कुमार, संजय शाही, रोहन कुमार उर्फ बंटी, सनोज शाही, रजनीश उर्फ टुन्नी बाबू, पंकज कुमार, पूर्व मुखिया अनवारुल हक आज़ाद, स्थानीय राजस्व कर्मचारी बमबम कुमार, पंचायत सचिव पिन्टू कुमार समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों मौजूद थे.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट..

  

Related Articles

Post a comment