मुजफ्फरपुर में प्रशांत किशोर के रोड शो में विरोध : वीडियो वायरल...



मुजफ्फरपुर : जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर (पीके) के रोड शो के दौरान मोकामा के बाहुबली नेता दुलारचंद यादव के समर्थन में नारेबाजी हुई। यह घटना जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र की है, जहां शुक्रवार की शाम पीके के रोड शो के दौरान कुछ लोगों ने अचानक प्रदर्शन करते हुए “दुलारचंद यादव अमर रहें” और “प्रशांत किशोर मुर्दाबाद” के नारे लगाए। इस विरोध का एक साढ़े चार मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.


जानकारी के अनुसार मोकामा में हाल ही में हुई बाहुबली दुलारचंद यादव की हत्या का असर अब अन्य जिलों में भी दिखने लगा है। यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे दुलारचंद यादव की हत्या की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है, जबकि उनके समर्थक एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है.


जनसुराज के मोकामा प्रत्याशी ने एक लाइव वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था कि अनंत सिंह समर्थकों द्वारा दुलारचंद यादव पर हमला किया गया था, जिसके बाद बिहार में विरोध और राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है.


इसी बीच, मुजफ्फरपुर में पीके के रोड शो के दौरान अचानक कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और “मोकामा का शेर दुलारचंद यादव अमर रहे”, “दुलारचंद यादव की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी” जैसे नारे लगाए। इस दौरान वहां मौजूद जनसुराज समर्थकों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला और पीके की गाड़ी को आगे बढ़ाया।


बता दें कि प्रशांत किशोर लगातार जिले के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो कर रहे हैं। शुक्रवार को वे कुढ़नी विधानसभा में थे, तभी यह विरोध प्रदर्शन हुआ। घटना के बाद इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हैं.


मुजफ्फरपुर से रूपेश कुमार की रिपोर्ट

  

Related Articles

Post a comment