

छपरा में तीन राजपूतों की हत्या करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Feb-2023
- Views
प्रत्येक न्यूज पूर्णियां
पूर्णियां जिला इकाई राजपूत करणी सेना के तत्वाधान में वीर कुंवर सिंह स्मारक भवन में प्रबुद्ध नागरिकों ने एक बैठक किया। इसमें सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर छपरा जिले के माझी गांव में तीन राजपूतों की हत्या पर दुख प्रकट करते हुए दोषी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की। पीड़ित परिवार को 5000000 मुआवजा देने की मांग की। इस मसले पर सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की वारदात पर अंकुश नहीं लगाया गया तो राजपूत करणी सेना सड़क पर उतर कर इसका प्रतिकार करेगी। मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन रखते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने किया। इस बैठक में उपस्थित वरिष्ठ लोजपा नेता माधव सिंह ,दिनकर स्नेही ,डॉ मनोज सिंह, आशीष राजपूत, संजय कुमार सिंह, बबलू सिंह ,रंजन कुणाल, प्रत्यूष सिंह सुरजीत सिंह गौरव, सोनू सिंह, अमित सिंह, सानू सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

Post a comment