पूर्णियां :-बीच बाजार से मछली विक्रेता की बाइक चोरी ।

पूर्णियां से मलय झा 

पूर्णियां जिले में लगातार बाइक चोर की घटना से वाहन चालक परेशान हैं।  पुलिस की सक्रियता के बाद भी बीच बाजार से वाहन की चोरी हो रही है। समय समय पर वाहन लुटेरा गिरोह को दबोचा भी जाता है इसके बावजूद लुटेरा गिरोह वाहन चोरी करने से बाज नहीं आ रहा है। कभी ऑफिस के बाहर तो कभी दुकान और मकान के बाहर से वाहन उड़ा लिया जाता है। दिनभर गिरोह का सदस्य रेकी करता है और मौका देख वाहन लेकर फरार हो जाता है। सहायक खजांची थानाक्षेत्र के भट्ठा बाजार मछली पट्टी के बाहर दिनदहाड़े सुबह नौ बजे के करीब एक ग्लैमर बाइक पर वाहन चोरी करनेवाले गिरोह ने हाथ साफ कर दिया। पीड़ित बाड़ीहाट वार्ड नंबर 21 निवासी राजू कुमार साह ने वाहन चोरी के संबंध में स्थानीय थाने में मामला दर्ज कराया। पीड़ित ने बताया कि हर दिन की तरह भट्ठा मछली मंडी के बाहर बाजार में रोड किनारे  बाइक लगाकर सुबह मछली बेचने मार्केट पहुंचा। डेढ़ घंटे बाद मछली बेचकर जब रोड पर आया तो निर्धारित जगह से ब्लू और काले रंग का ग्लैमर बाइक गायब था। आसपास काफी खोजबीन किया मगर कुछ पता नहीं चला। थकहार थाने में मामला दर्ज कराया।

  

Related Articles

Post a comment