

पूर्णिया : महिंद्रा के बोलेरो मैक्स पिकअप वाहन की शानदार लांचिंग
- by Raushan Pratyek Media
- 27-Apr-2023
- Views
महिन्द्रा के अग्रणी डीलर ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स परिसर में महिन्द्रा के नये वाहन बोलेरो मैक्स पिकअप की शानदार लॉन्चिंग हुई। इस मौके पर पूर्णियाँ बियाडा के चैरमन रूपेश कुमार सिंह, आई सी आई सी आई के रीजनल मेनेजर साकेत दीपक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा के एरिया सेल्स मेनेजर आशीष रंजन, ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के निदेशक ब्रजेश चंद्र मिश्रा, महिन्द्रा फाइनेंस से मृणाल, चोला फाइनेंस से विकाश और राजीव, इंडसइंड बैंक से साकेत एचडीएफसी बैंक फाइनेंस से गौरव राजेश, मिथलेश कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर नये वाहन का उदघाटन किया। उदघाटन के अवसर पर जेनरल मैनेजर असीम कुमार मुखर्जी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोलेरो मैक्स पिकअप 2 टन क्षमता के साथ 10 फिट का लंबा डाला के साथ उपलब्ध कराया है। जिसमें 80 एचपी का पॉवर तथा 220 एन एम का टोर्क दिया गया है। साथ ही इस गाड़ी को - मैक्स टेक्नोलॉजी के साथ बनाया गया है। जिससे ग्राहकों को अपनी गाड़ी की निगरानी करने में सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह इस श्रेणी की ये पहली गाड़ी है जिसमें ड्राईवर के साथ दो लोगो के बैठने का कागजी प्रावधान दिया गया है। इस गाड़ी को लेकर ग्राहको में काफी उत्साह नजर आ रहा है। वर्षों से बोलेरो पिकअप की सफलता को देखते हुए ग्राहको में इस गाड़ी को लेकर काफी जोश देखने को मिला। न्यू महिन्द्रा बोलेरो मेक्स पिकअप अनेक खूबियों से भरा हैं। इस वाहन में बेहतरीन फीचर्स, दमदार लुक बेहतर माइलेज़ और जायदा माल ढोने की क्षमता है। इसकी अपनी एक अलग पहचान है। इस मौके पर 11 ग्राहकों ने वाहनों की बुकिंग की। ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स के सभी ब्रांच में गाड़ियोंकी बुकिंग चालू है।

Post a comment