पूर्णिया:सात राज्यों को जोड़ने वाला एन एच 31 मौत का बन रहा कब्रगाह जान हथेली पर लेकर लोग कर रहे सफर



प्रशासनिक उदासीनता और विभागीय उपेक्षा के कारण पूर्वोत्तर के सात राज्यों को जोड़ने वाले जर्जर एन एच 31 पर लगातार हादसे हो रहे हैं और लोगों की जान जा रही है। यह रोड मौत का कब्रगाह बनता जा रहा है।

इस सड़क के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार को प्रतिदिन करोड़ों का राजस्व मिल रहा है। सरकार का खजाना भर रहा है मगर किसी को आम आदमी की फिक्र नहीं है। रोड को ठीक करने की जिसकी जिम्मेदारी है वे पल्ला झाड़ रहे हैं और जनता के वोट से जीते जनसेवक सत्ता की मलाई उड़ा रहे हैं। लगातार हो रहे हादसे से यह जर्जर सड़क लोगों के खून से लाल हो रहा है और जनप्रतिनिधि लोगों को आश्वासन का घूंट पिलाकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं। बायसी अनुमंडल अंतर्गत भौंरा पुल चौक के समीप सड़क दुर्घटना में  एक युवक साजिद ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया जबकि दो महिला गंभीर रुप से घायल हो गई। बताया जा रहा है बायसी से मीनापुर पंचायत के बैरिया गांव निवासी मोहम्मद शमीम का पुत्र साजिद आलम अपने घर से बैरिया जा रहा था। भौंरापुल चौक के समीप जर्जर सड़क के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ा। वाहन अनियंत्रित सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराया। इस सड़क हादसे घटनास्थल पर ही बाइक सवार ने दम तोड़ दिया जबकि बाइक पर सवार दो महिला जख्मी हो गई। घायलों को ग्रामीणों की मदद से बायसी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पूर्णिया रेफर कर दिया। 13 दिसंबर को भी पटना से सिलीगुड़ी जानेवाली बस तीन चार बार जमीन पर पलटते हुए अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। 

इस घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये गनीमत रहा कि जान बच गई।

एनएचएआई के अधिकारी रोड बनाने के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। लगातार हो रहे हादसे के बाद भी विभागीय अफसर सबक नहीं ले रहे हैं।

  

Related Articles

Post a comment