पूर्णिया पुलिस ने अलग-अलग दो लूट कांड का किया सफल उद्वेदन

पूर्णिया पुलिस ने अलग-अलग दो लूट कांड का सफल उद्वेदन करते हुए बताया कि  बायसी थाना क्षेत्र के सिमलिया के पास पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर उत्कर्ष स्मॉल फाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट विक्टर कुमार से क्लेक्शन का 16321 लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। वहीं दूसरी घटना डगरुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंघिया पुल के ऊपर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधकर्मियों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर  माइक्रोफाइनेन्स कम्पनी के एजेन्ट चितरंजन कुमार क्लेक्शन का 1,06,053रुपया और उनका निजी 3,000 रूपये कुल 1,09,053 रूपय की लूट की गईं थी,


 पीड़ित चितरंजन कुमार के फर्दबयान के आधार पर थाने में मामला को दर्ज कर लिया गया था, वही पूर्णिया पुलिस ने दोनों कांडो का सफल उद्वेदन करते हुए कहा की मानवीय और तकनीकी विश्लेषण आधारित, 10 सदस्य टीम का गठन किया गया था, तथ्यों व सबूतों के आधार पर इन कांडों का उद्भेदन करते हुए चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों अपराधकर्मियों ने घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है। इनके पास से घटना में लूटी गई राशि में से 59,000 रुपये बरामद की गई है। घटना कारित करने में प्रयुक्त दो पल्सर मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा को बरामद किया गया है।.

 पकड़े गए अपराधियों में अखिलेश कुमार यादव, उम्र 24 वर्ष, पिता स्व० प्रेम लाल यादव, साकिन बैरिया, वार्ड नम्बर 8, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ, 

वही दूसरा सुशील कुमार दास, पिता उम्र 27 वर्ष, पिता मालदेव सिंह, साकिन सिमलिया, वार्ड नम्बर 10, थाना बायसी, जिला पूर्णियाँ 

वही तीसरा रंजन कुमार, उम्र 25 वर्ष, पिता देवानन्द विश्वास, साकिन चोपरा, वार्ड नम्बर 4, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ

और चौथा मुकेश कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता विद्यानन्द विश्वास, साकिन चोपरा, वार्ड नम्बर 4. धाना डगरूआ, जिला पूर्णियाँ, का रहने वाला हैं. सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है

  

Related Articles

Post a comment