पटना DM डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर बेऊर जेल,फुलवारी जेल में छापेमारी।।


पटना:-आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर में अचानक सुबह-सुबह पुलिस टीम छापेमारी के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में पटना ASP स्वीटी सहरावत और एसडीएम सहित कई बड़े अधिकारी भी जेल पहुंचे हैं। फिलहाल छापेमारी में क्या क्या मिला है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं इस छापेमारी के बाद बंदियों से लेकर जेल की सुरक्षा में मौजूद कर्मियों में हड़कंप मच गया है। बेऊर के अलावा फुलवारी जेल में पुलिस टीम ने दबिश दी है। सुबह पौने छह बजे से साढ़े आठ बजे तक चली। वहीं जेलों मे आगामी पर्व त्यौहारो को लेकर सघन रूटीन छापेमारी बताया गया है।पटना जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर छापेमारी को लेकर दो अलग अलग टीम गठित की गई थी।बताया जा रहा है कि शनिवार को अचानक एसडीओ सदर,एएसपी दानापुर,सिटी SP पश्चिमी, बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस के दर्जनों जवान के साथ अलग अलग टीम द्वारा छापेमारी  किया गया है।बताया जा रहा है कि इस छापेमारी में बेऊर जेल से कुछ भी हासिल नहीं हुआ है। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि फुलवारी जेल से बताया जा रहा है कि नशीली दवाएं बरामद की गई है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

  

Related Articles

Post a comment