रेलवे के मुख्य वाणिज्य लिपिक को दी गई भावभीनी विदाई

बरारी कटिहार से नीलम कौर की रिपोर्ट


कटिहार जिला के बरारी प्रखंड के काढ़ागोला में पूर्व मध्य रेल सोनपुर मंडल अन्तर्गत काढ़ागोला स्टेशन में कार्यरत मुख्यवाणिज्य लिपिक दिलवर राम की सेवानिवृति पर स्टेशन परिसर में स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में रेल अधिकारी एवं सहकर्मी ने फूलमाला, अंगवस्त्र देकर सम्मान पूर्वक विदाई कार्यक्रम करते हुए एसएस संजीव कुमार ने बताया कि भारत सरकार  रेल की सेवा में रहकर दिलवर ने एक सजा संवरा मुकाम हासिल किया. इनके कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की  जाय कम होगी. काढ़ागोला वाणिज्य अधीक्षक गोपाल पंडित ने कहा कि मुख्यवाणिज्य लिपिक के पद पर अपनी सेवाकाल को पूर्ण सफलता के साथ करने वाले दिलवर राम हरेक दृष्टिकोण से पूर्ण रहे. इनकी कार्य क्षमता आज सभी के लिए प्रेरणा का श्रोत होगा. सेवानिवृति विदाई समारोह में स्टेशन अधीक्षक संजीव कुमार सिंह,मुख्यवाणिज्य लिपिक युगेश राऊत, स्टेशन मास्टर रामसुन्दर कुमार, अजय कुमार, हर्षित भारद्वाज,  सिगनल स्टॉफ शंकर प्रसाद तांती, जयप्रकाश सुमन, रामबाबू साह सहित रेल अधिकारी एवं कर्मी ने सेवानिवृत मुख्यवाणिज्य लिपिक  दिलवर राम, पुत्र रवि प्रसाद, पुत्री निशा कुमारी, पुत्रवधु आहना कुमारी, पौत्र तक्ष्य के साथ काढ़ागोला स्टेशन से समारोह पूर्वक विदाई दी गई. ऐतिहासिक गुरूद्धारा भवानीपुर काढ़ागोला साहिब के प्रबंधक ने  कहा अच्छे कर्म एवं व्यवहार कुशलता के साथ कार्य किया दिलवर ने. विदाई समारोह मौके पर वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी हरजीत सिंह सोडी , जिला पार्षद गुणसागर पासवान, गांधी स्मृति भवन सचिव नागेन्द्र चौरसिया, पैक्स चेयरमैन भोला सिंह, परविंदर सिंह बोबी आदि ने सम्मान पूर्वक विदाई दी.

  

Related Articles

Post a comment