बेगूसराय में राज्यसभा सांसद ने गंगा कटाव क्षेत्र को लिया जायजा, समस्या हल नहीं होने पर करेंगे आंदोलन:- राकेश सिन्हा



*प्रशान्त कुमार / नेहा कुमारी*

          *बेगुसराय*



बेगुसराय के बलिया दियारा में गंगा नदी कटाव क्षेत्र का राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने लिया जायजा। समस्या समाधान नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दे दिया है,किसानों के हित मे हरल यूरिया कारखाना में बेगूसराय के लिए डीलरशिप बढ़ाने की मांग। बेगुसराय जिले के बलिया नगर क्षेत्र में पहुंचने पर किसान व ब्यवसायिक संघ ने मिलकर जनहित में कई समस्याएं रखी गई है अनुमंडल ब्यवसायिक संघ के संरक्षक अनंत कुमार पोद्दार,जाप नेता सुमित कुमार,अविनाश कुमार,बलवंत कुमार सहित कई लोगो ने मांग पत्र भेंटकर लखमिनिया रेलबे स्टेशन रेलबे लाइन व एनएच 31 पर ओवरब्रिज बनाने की मांग रखी। वही प्रगतिशील किसान सह जदयू नेता मृत्युंजय कुमार ने किसानों के हित मे हरल यूरिया खाद कारखाना में बेगूसराय का डीलर सिप बढ़ाने की मांग किया ताकि जिला के किसानों को यूरिया निर्वाद रूप से मिल सके। साथ ही बलिया ब्यापार मंडल में बंद पड़े इफको बाजार को चालू करवाने की मांग रखा। वही हुसैनीचक बरबीघी एवम मथुरापुर डंडारी ढाला पर रेलबे में अंडर पास बनाने की मांग किया।ताकि आए दिन हो रही सड़क दुर्घटना में कमी हो सके। जिसमें सहयोग का आश्वासन दिया। उसके बाद बलिया प्रखंड के भवनन्दपुर प्रखंड के शिवनगर दियारा में गंगा नदी से हो रहे कटाव क्षेत्र का मुआयना की मांग किया। कटाव स्थल पर पहुंचकर गंगा नदी की मुख्यधारा से गांव की दूरी को देखा एवम कटाव प्रभावित ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। स्थानीय लोग अपने तारणहार की ओर टकटकी लगाए देख रहे थे। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी व सांसद राकेश सिन्हा जिन्दावाद के नारे लगा रहे थे। लोगो को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा हमने दियारा शब्द को मिटाने का संकल्प लिया है उसपर कायम है।पीएम नरेंद्र मोदी नर्मदा की पानी 450 किलोमीटर भुज तक ले जाकर वहां के लोगो को शुद्ध पेय जल पिला सकते है तो गंगा में रिंग बांध क्यों नही बन सकता। कटाव के कारण किसानों की जमीन गंगा में विलीन हो रही है लोग अपनी मातृभूमि को छोड़कर   पलायन कर रहे है। पीढ़ी दर पीढ़ी लोग समस्याओं से जूझ रहे है। किसानों की खेत नही बिक पाती है हमारे पास खेत है पर फसल नही मांगो का शिलशिला जारी है। राज्य सरकार तक मांग की जा चुकी है। पीएम दियारा शब्द से बिहार को मुक्ति दिलाने के लिए मजबूती से आगे बढ़ रहे है। साथ ही उन्होंने कहा संवाद से समाधान नही हुई तो आने वाले दिनों में बिहार सरकार के विरोध में जिला मुख्यालय पहुँचकर आंदोलन करेंगे। संघर्ष की आवाज देने आया हूं इसमें नौजवान आगे आए और बेगूसराय से निकली आवाज को मंजिल तक पहुंचाए।अहिंसक तरीके से सरकार को चेताएंगे। हमे अपनी खेत व मातृभूमि तथा जीवन की सुरक्षा चाहिए। साथ ही स्थानीय लोगो को आश्वाशन देते हुए कहा कि समस्या से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री से भी बात करेंगे। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह,राजेश अंबष्ट,बनवासी कल्याण आश्रम के शंभु कुमार,स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि देवेन्द्र चौधरी,रंजन चौधरी, बिकास समिति के अध्यक्ष सह ताजपुर पंचायत के मुखिया शिवनंदन कुमार उर्फ शिवदानी सिंह,उदय कुमार झा,अमित कुमार,प्रशांत राय, अशोक चौधरी,मुकेश चौधरी,गोरेलाल साह, कमली भगत,कमल किशोर पासवान,राजो महतों,डबलू राय, राजो यादव सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

  

Related Articles

Post a comment