

लोक चेतना दल के जिलाध्यक्ष बने राम विनय दास, दल के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
- by Raushan Pratyek Media
- 29-Jan-2023
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुजफ्फरपुर : लोक चेतना दल प्रधान कार्यालय पर दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता शकिंद्र कुमार यादव के द्वारा राम विनय दास को जिला अध्यक्ष लोक चेतना दल मुजफ्फरपुर के पद पर मनोनीत किया गया. दल के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
जिला महासचिव आनंद कुमार झा ने कहा की राम विनय दास के संगठन से जुड़ने पर हमारी दल और ज्यादा मजबूत हो गई है.
राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार झा ने कहा की राम विनय दास पर दल को पूरा भरोसा है और उनके नेतृत्व में ज्यादा से ज्यादा युवा जुड़ेंगे और दल ज्यादा मजबूत होगा.
मनोनित जिलाध्यक्ष राम विनय दास ने कहा की दल ने हमपर जो भरोसा जताया है. मेरा प्रयास रहेगा की हम उसपर खरा उतरे और ज्यादा से ज्यादा लोगो व युवाओं को दल के साथ जोड़ सके, ताकि दल और ज्यादा मजबूत हो सके.

Post a comment