मुजफ्फरपुर में शराब पिलाकर दुष्कर्म : जांच में जुटी पुलिस




Reporter/Rupesh Kumar


मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में एक लड़की को शराब पिलाकर खेत में उसके साथ गैंगरेप किया गया घटना अहियापुर थाना इलाके के एक गांव की है। जहां एक युवक ने लड़की को शराब पिलाकर खेत में उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। लड़की नशे में 24 घंटे ढैचा के खेत में बेहोश पड़ी रही। होश आने के बाद गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे वह रोते हुए घर पहुंची। उसकी हालत खराब थी। उसने अपने दादा को पूरी घटना की जानकारी दी। परिजनों ने रात में उसे एसकेएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया. पीड़िता के अनुसार गांव का युवक उसे बुधवार को करीब तीन बजे बुलाकर ढेंचा के खेत में ले गया। वह साथ में शराब का बड़ा वाला बोतल भी ले गया था। लड़की को जबरन शराब पिलायी। वह नशे में बेहोशी की स्थिति में पहुंच गई। तब आरोपी अपने अन्य साथियों को बुला लिया। इसके बाद लड़की के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया.


इधर परिजन बुधवार की शाम से लेकर देर रात तक लड़की को आसपास में खोजते रहे. लेकिन गुरुवार करीब तीन बजे घर पहुंचने के बाद किशोरी ने जब घटना के संबंध में बताया. इधर शुक्रवार को अहियापुर पुलिस में मामला दर्ज कर पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया. DSP टाउन राघव दयाल ने बताया पुलिस  आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई.

  

Related Articles

Post a comment