रक्सौल नगर परिषद का चुनाव आज




रक्सौल- रक्सौल नगर परिषद का प्रथम चरण में रविवार को होनेवाले चुनाव को  शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी  तैयारियां पूरी कर ली गई है।

 इसकी जानकारी आरओ सह  एसडीओ आरती ने दी।

 उन्होंने बताया कि चुनाव को भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 8 सेक्टर ,  2 जोनल एवम 2 सुपर जोनल दंडाधिकारी की तैनाती की गई है।   वहीं सीमा   की संवेदनशीलता को देखते हुए चार चेक पोस्ट बनाया गया है। साथ ही अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है।  किसी भी बूथ पर ईवीएम संबंधी गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर त्वरित करवाई करते हुए ईवीएम को ठीक करने या फिर दूसरा ईवीएम मशीन तुरंत बदलने के लिए आठ कलस्टर केंद्र बनाये गये है। इसी तरह बूथों के 200 मीटर की परिधि में 144 निषेधाज्ञा लागू की गई है।



  कुल 103 प्रत्याशी है चुनावी मैदान में


 नगर परिषद चुनाव में विभिन्न पदों के कुल 103 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। इनमें सभापति पद के 16 व उपसभापति पद के 10 एवम नगर पार्षद पद के 77 शामिल है।

  

Related Articles

Post a comment