

बरामद हुई AK-47 पुलिस ने ली राहत की सांस, पुलिस से लोगों ने ली थी लूट
- by Pawan yadav
- 03-Dec-2022
- Views
समस्तीपुर : बड़ी खबर सामने आ रही है समस्तीपुर से जहां पुलिस टीम पर हमला बोल कर जवान से AK-47 लूटने का मामला सामने आया है। हालांकि दोनों जिलों की संयुक्त टीम की सघन छापेमारी के दौरान ही पुलिस ने लावारिस हालत में एके-47 को बरामद कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। बताया जा रहा है कि टीम छापेमारी करने पहुंची थी इसी दौरान स्थनीय लोगों ने उन्हें अपराधी समझ हमला कर दिया था। AK-47 बरामदगी के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Post a comment