

बेगुसराय में रीभर वैली स्कूल 12 वीं एवं 10 वीं सीबीएसई बोर्ड में 100% रिजल्ट हासिल किया
- by Raushan Pratyek Media
- 13-May-2023
- Views
प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय में रिवर वैली स्कूल के बच्चों ने सीबीएसई बोर्ड में 100% सफलता हासिल किया है रीभर वैली स्कूल के बच्चों में खुशी की लहर दौड़ गई. रीभर वैली स्कूल के 100% छात्र सीबीएसई 10 वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में सफल हुए, जबकि 12 वीं बोर्ड में सफल का राष्ट्रिय औसत सिर्फ 87% और 10 वीं बोर्ड में उतीर्ण छात्रों राष्ट्रिय औसत 93% है. रीभर वैली स्कूल के चेयरमैन आर एन सिंह ने कहा कि राष्ट्रिय औसत के दृष्टिकोण से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट होना स्कूल के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने उतीर्ण होने वाले सभी छात्रों को बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामना व्यक्त की है।12वीं बोर्ड में विद्यालय से सर्वाधिक नंबर 92% दिव्यांशु झा एवं 91% ओम कुमार ने प्राप्त किया । गणित में सर्वाधिक 95 अंक ओम, स्नेहा, दिव्यांशु झा ने प्राप्त किया ।
10th बोर्ड में निरंजन कुमार ने 96.4%, शुभम कुमार 95.8%, गुड़िया कुमारी 95.4%, आदित्य राज 95.2%,मयंक माधव 95%, श्रृष्टि राज 94.6%, हर्ष राज 94% ने अंक प्राप्त किया. हर्ष कुमार को गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त हुआ । खुशी के इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती वीणा सिंह बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना. चेयरमैन आर एन सिंह ने कहा कि जे. ई. ई. तथा नीट प्रतियोगिता परीक्षाओं के तैयारी की उत्कृष्ट सुविधा रीभर वैली में उपलब्ध है, जे. ई. ई. तथा नीट की तैयारी के लिए योग्य और अनुभवी डॉक्टर तथा आई.आई.टी. इंजीनियर की टीम बच्चों के साथ मिहनत करती है, तनावमुक्त शैक्षणिक माहौल में बच्चों की पढ़ाई होती है. उन्होंने जानकारी दी कि 18 मई से 12th पास मेधावी बच्चों के लिए टारगेट बैच शुरू होने वाला है जिसमें गरीब एवं मेधावी बच्चों लिए 100% स्कालरशिप की व्यवस्था की गयी है ताकि अपने माता पिता के साथ रहकर, अपने घर का खाना खाकर बेगूसराय के बच्चे डॉक्टर इंजीनियर बन सके.

Post a comment