

प्रमंडलीय आयुक्त डॉ मनीष कुमार की अध्यक्षता में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की हुई बैठक
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Dec-2022
- Views
Reporter/Rupesh Kumar
मुज़फ़्फ़रपुर : प्रमंडलीय आयुक्त डाॅ0 मनीष कुमार के अध्यक्षता में प्रमंडलीय सभागार में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की बैठक हुई जिसमें संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी भरचुअल मोड में जुड़े । दिनांक 07.11.2022 के निर्धारित बैठक तक परमिट हेतु कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें 22 आपति और 12 में बिना आपति आवेदन चिन्हित किया गया । जबकि 05.12.2022 के निर्धारित बैठक तिथि तक 58 आवेदन प्राप्त हुए थे। जिसमें से 32 में आपति लगाये गये थे । जबकि 26 बिना आपति के आवेदन थे। इसप्रकार बिना आपति के 37 तथा आपति दर्ज वाले 55 प्राप्त आवेदनों की समेकित समीक्षा हुई। समीक्षा उपरांत आयुक्त महोदय ने बिना आपत्ति प्राप्त आवेदनों को यदि कोई वैधानिक या न्यायिक अर्चन न हो तो उन्हें अनुमोदित किया । जबकि आपति प्राप्त आवेदनों का जाॅच एवं अन्य बिन्दुओं के सत्यापन के बाद निर्णय लेने का निदेश दिया।
एक अन्य बैठक प्रमंडलीय विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की भी समीक्षा हुई । सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत इस समिति में उन्होनें निदेश दिया की प्रमंडल स्तर पर कार्यरत विद्यालयों में परिवहन हेतु बसों का परिचालन मानक के अनुरूप हो । चालकों का शत् प्रतिशत स्वास्थ चेकअप किया जाए। बसों में स्वास्थ सुरक्षा को लेकर फस्र्ट ऐड (मेडिकल कीट) इमरजेंसी द्वार, अग्निशामक आदि अनिवार्य रूप से रहे । इन सभी मानकों का अनुपालन शत् प्रतिशत कराने का निदेश दिया। बैठक में आरटीए, सचिव श्री वरूण कुमार मिश्रा उपस्थित थे।

Post a comment