वायुसेना के सेवानिवृत्त विंग कमांडर विश्वजीत सिंह ने बीजेपी का थामा दामन



लोकसभा चुनाव के पहले कई नामचीन लोग बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। कुछ महीने पूर्व ग्रीन पूर्णियां के संस्थापक डॉ ए के गुप्ता ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण किया था तो अब वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी भी कमल खिलाने का संकल्प लिया है। पूर्णियां के वार्ड नंबर 12 शारदा नगर निवासी सेवानिवृत्त ग्रुप कैप्टन विंग कमांडर विश्वजीत कुमार सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया। गौरतलब है कि विश्वजीत सिंह चूनापूर स्थित वायुसेना स्टेशन के  डायरेक्टर भी रहे हैं। तिलैया स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की। एनडीए की परीक्षा पास करने के बाद सेकेंड लेफ्टिनेंट बने। कुल 33 साल वायुसेना में अधिकारी के तौर पर सेवा दी। विंग कमांडर विश्वजीत सिंह के भाजपा के दामन थामने के बाद पार्टी को मजबूती मिलेगी। पूर्व में इन्होंने पूर्णियां एयरपोर्ट को लेकर आंदोलन के कारण भी सुर्खियों में थे। विश्वजीत सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करता रहूंगा।

  

Related Articles

Post a comment