राजद ने पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह पर कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों के अंदर मांगा जवाब

Ripoart... ranjeet kumar patna 

राष्ट्रीय जनता दल के नेता पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को पार्टी के तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस नोटिस में सुधाकर सिंह द्वारा गठबंधन धर्म की मर्यादा का उल्लंघन करने और आपत्तिजनक बयान से आरजेडी के बड़े वर्ग को आहत करने की बात कही गई है। सुधाकर सिंह को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के दिशा निर्देश पर राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी के तरफ से नोटिस जारी की गई है जिसमें सुधाकर सिंह से 15 दिनों के अंदर जवाब मांगा गया है। हालांकि राजद के तरफ से दी गई नोटिस पर कोई भी नेता बोलने को तैयार नहीं है..........आपको बता दें कि, राजद विधायक पिछले कुछ दिनों से लगातार बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर सवाल उठा रहे थे। जिसके बाद जेडीयू के तरफ से इनके ऊपर लगातार एक्शन लेने को कहा जा रहा था। जेडीयू के तरफ से पार्टी के संसदीय बोर्ड के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा था कि, खरमास तक का इंतजार है उसके बाद कुछ बड़ा देखने को मिलेगा। जिसके बाद अब यह एक्शन दिखने लगा है........वही सुधाकर सिंह को पार्टी के तरफ से दी गई नोटिस पर बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के युवराज तेजस्वी प्रसाद यादव आदित्य सिंह और सुधाकर सिंह को पार्टी से निकाला गया पार्टी के विरुद्ध लगातार बयान देने वाले शिवानंद तिवारी भाई बिरेंद्र जैसे नेताओं पर आखिर वह करवाई क्यों नहीं कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री द्वारा रामचरितमानस पर उठाए गए सवाल को लेकर पार्टी उन पर करवाई नहीं कर रही है सिर्फ आई वॉश के लिए पार्टी ने सुधाकर सिंह को नोटिस दिया है

  

Related Articles

Post a comment