

राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि PMCH के पूरे घटना की जांच कर दोषियों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।।
- by Raushan Pratyek Media
- 18-Aug-2024
- Views
पटना:-राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता चितरंजन गगन में बयान जारी करते हुए बताया कि डॉक्टरों की सुरक्षा की बीमारी तो सरकार को लेनी ही चाहिए।लेकिन इसके साथ-साथ जो रोगी सरकारी हॉस्पिटलों में आ रहे हैं।उनकी भी व्यवस्था के लिए सरकार को कदम उठाने चाहिए।और अगर पत्रकार मानवी संवेदना के आधार पर अगर कुछ सवाल उठाते हैं तो जिम्मेवार पदाधिकारी को जवाब देना चाहिए पत्रकारों के साथ पीएमसीएच में धक्का मुक्की की घटना अत्यंत निंदनीय है आगे चितरंजन गगन ने कहा कि PMCH के इस पूरे घटना की जांच कर दोषियों अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

Post a comment