

रोहतास- दरिहट थाना के बेरकप में सड़क हादसा कंटेनर ने बाइक सवार चार लोगो को रौंदा एक की मौत, तीन घायल घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Mar-2023
- Views
रिपोर्ट :- रवि वर्मा/रोहतास
रोहतास जिले के दरिहट थाना अंतर्गत बेरकप के समीप डिहरी- नासरीगंज मुख्य पथ बाइक और कंटेनर की टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि देहरी तरफ से एक कंटेनर नासरीगंज की ओर जा रही थी और नासरीगंज तरफ से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर डेहरी की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान बेरकप के समीप बाइक और कंटेनर में सीधी टक्कर हो गई जिससे बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर दरिहत थाने की पुलिस पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मृत व्यक्ति की पहचान इंद्रपुरी थानाक्षेत्र के रहने वाले हरीश भुइँया का पुत्र शिवकुमार भुइँया बताया जा रहा है। प्रदीप कुमार,लाला भुइँया और टेनी नामक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये है। बाइक सवार तीनों युवक दरिहट थानाक्षेत्र के चैनपुर गाँव से डिहरी आ रहे थे। इसी दौरान बेरकप के समीप कंटेनर और बाइक में सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद मृतक और घायलों के परिजन सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। वही मौके पर पहुंचे धन्य थाना के थानाध्यक्ष सुधीर कुमार प्रदर्शन कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे है। वहीं मृतक के डेडबॉडी को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजने की प्रक्रिया में जुट गई है।

Post a comment