लुटेरे लगातार लूट के बदल रहे ट्रेंड कीचड़ फेंक बैंक से रेकी कर दिया घटना को अंजाम तिवारी गैंग के एक युवक गिरफ्तार


पटना:-राजधानी से बड़ी खबर आ रही हैं आपको बता दे कि बीते 22 अप्रैल को अपराधियों द्वारा 1लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया था और वहां से भाग गए थे इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी सदर स्वीटी सहरावत ने बताया कि 22 अप्रैल को जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर के समीप एक सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मी गांधी मैदान एसबीआई शाखा से रूपए निकाल परसा बाजार जाने के लिए निकले जिस दरम्यान शातिरों द्वारा उनके कपड़े पर गोबर फेक चकमा देकर रिटायर्ड सिंचाई विभाग के कर्मचारी पीड़ित रामप्रसाद सिंह के ₹1लाख ठगी कर फरार हो गया था इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद जक्कनपुर थाने की पुलिस के द्वारा टीम गठित कर जांच शुरू किया गया जिसमे  घटना में शामिल अंतरराजीय तिवारी गैंग के एक सदस्य राहुल तिवारी को गिरफ्तार अन्य घटना में शामिल अन्य अपराध कर्मी की पहचान कर ली गई है।पटना पुलिस का दावा है की छापेमारी की जा रही है तिवारी गैंग के और अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी सदर एएसपी ने कहा कि झारखंड बांका मुंगेर जैसे जिलों में भी काफी सक्रिय थे और कई घटनाओं को अंजाम देकर वहां से फरार चल रहे थे।ये अपराधी अंतरराज्य सदस्य हैं जिसका अपराधिक इतिहास को खांगालने का कार्य किया जा रहा है।।

  

Related Articles

Post a comment