

रोमियो को शिक्षकों ने खदेड़ा
- by Raushan Pratyek Media
- 20-Dec-2022
- Views
फोटो जीवधारा हाई स्कूल में जांच करते
मोतिहारी:--पीपराकोठी प्रखंड क्षेत्र के जीवधारा हाई स्कूल में पहुंचे कुछ रोमियो को विद्यालय के शिक्षकों ने खदेड़ दिया। जिसके विरोध में रोमियो द्वारा कुछ देर बाद करीब दो दर्जन की संख्या में पहुंच कर उक्त शिक्षक के विरोध में हंगामा करने लगे। जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने स्थानीय थाना पुलिस के साथ अभिभावकों को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस व गण्यमान लोगों के पहल के बाद मामला शांत हुआ। साथ ही निर्देश दिया गया कि स्कूल संचालक अवधि में कोई भी बाहरी युवक खेल मैदान में मैच नहीं खेल सकते हैं। गण्यमान लोगों के साथ पुलिस प्रशासन ने घटना में शामिल बच्चों को आगे गलती नहीं करने की चेतावनी देते हुए छोड़ दिया।

Post a comment