

समस्तीपुर : ट्रेन के ठोकर से अज्ञात युवक की मौत
- by Raushan Pratyek Media
- 23-Jul-2024
- Views
हसनपुर - समस्तीपुर - खगड़िया रेलखंड के हसनपुर रोड जंक्शन के समीप रामपुर ढाला (11B) के पास 25 वर्ष के एक अज्ञात युवक का शव पाया गया । युवक हाफ पेंट और गंजी पहने हुए था। शव को देखने से प्रतीत हो रहा है की युवक की मौत ट्रेन के ठोकर से हो गई। फिलहाल शव की पहचान नहीं की जा सकी है। जीआरपी थानाध्यक्ष राजेश पासवान ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है।

Post a comment