

समस्तीपुर : बैंक खुलते ही गन प्वाइंट पर कर्मियों को लेकर 5 बदमाशों ने दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा से लूटे 11 लाख
- by Raushan Pratyek Media
- 24-Mar-2023
- Views
समस्तीपुर : जिले में बैंक लूट की घटना पर लगाम नहीं लग रहा। ताबड़तोड़ बैंक लूट की घटना हो रही है। पूर्व के दो बैंक लूट की घटना का अब तक खुलासा हो भी नहीं पाया था कि शुक्रवार सुबह समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के महमदा गांव स्थित दक्षिण बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की शाखा पर बदमाशों ने धावा बोलकर करीब 11 लाख रुपया लूट लिया। पांच की संख्या में आए बदमाशों ने बैंक खुलते ही घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस के अलावा मुख्यालय से सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गए हैं। शरीफ बदमाश हेलमेट पहन रखा था और मास्क लगाए हुए था। बदमाश बाइक से आए थे और उसी से फरार हो गए। घटना की सूचना पर पूसा थाना प्रभारी सीमा कुमारी के अलावा सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर बैंक कर्मियों से पूछताछ शुरू कर दी। बताया गया कि सुबह 10:00 बजे बैंक खुलते ही दो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बैंक कर्मियों को गन प्वाइंट पर लेकर कैश काउंटर के अलावा बैंक के चेस्ट में रखा गया कुल 11 लाख रुपए के करीब लूट लिया। हालांकि बैंक के शाखा प्रबंधक का कहना है कि अभी केस का मिलान किया जा रहा है राशि बढ़ घट सकती है।

Post a comment