समस्तीपुर : बाईक चोर गिरोह का खुलासा, सरगना सहित चार गिरफ्तार




समस्तीपुर : पुलिस ने बाइक चोरी के गिरोह का खुलासा करते हुए सरगना सहित गिरोह में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। साथ ही चोरी की तीन बाइक व एक बाइक का पार्ट पुर्जा बरामद किया गया। अनुमंडल पुलिस कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने कहा कि जिले में बढ़ती बाइक चोरी की घटना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें विभिन्न थानों के कुशल एवं तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों को शामिल किया गया। जिनके द्वारा लगातार जिले में चोरी लूट एवं छिनतई जैसी घटनाओं को उसे सौंपा गया। इसी कड़ी में वारिसनगर थाना क्षेत्र से चोरी की की गई एक मोटरसाइकिल के साथ छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर चोरी गिरोह में शामिल अभियुक्त चंदन कुमार एवं लक्ष्मण कुमार जो छोटू कुमार से चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर चकमेहसी थाना क्षेत्र के माली नगर के रहने वाले अभियुक्त मोहम्मद इस्लाम जिसका दुकान चकमेहसी थाना क्षेत्र के मटियारा चौक पर स्थित उसके गैरेज में बेचता था। वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने गैरेज से चोरी की गई मोटरसाइकिल का पार्ट पूजा एवं दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया। साथ ही मोहम्मद इस्लाम को गिरफ्तार कर लिया गया। बताते चलें कि चोरी की इस घटना में तीन मोटरसाइकिल और पार्ट पुर्जे बरामद किए गए हैं। जिसमें मुख्य आरोपी छोटू कुमार सहित कुल 3 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय का बताना है कि गिरोह का सरगना छोटू खानपुर थाना के सलेमपुर का है। जबकि चंदन व लक्ष्मण कल्याणपुर थाना के अजना तथा मो इस्लाम चकमेहसी थाना के मालीनगर का है। डीएसपी ने बताया कि छोटू पर वारिसनगर व मथुरापुर में तीन मामला दर्ज है और दो बार जेल जा चुका है। वही चंदन पर लूटपाट व शराब मामले के तीन मामला दर्ज है। यह भी दो बार जेल जा चुका है। गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पहचान की जा रही है।

  

Related Articles

Post a comment