समस्तीपुर : सिविल सर्जन पहुंचे हसनपुर सीएचसी, डेंगू वार्ड का लिया जायजा


अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप और दो मरीजों की मौत के बाद लगातार पॉजिटिव मिल रहे मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है। इसको लेकर समस्तीपुर के सिविल सर्जन संजय कुमार चौधरी मंगलवार को सीएचसी हसनपुर पहुंचे और डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवा की उपलब्धता, डेंगू जांच और मरीजों को मिलने वाले खाना और साफ सफाई के बारे में जानकारी लिया। इस दौरान मौजूद डॉक्टर से डेंगू मरीजों को होने वाले उपचार में कोताही नहीं बरतने की सलाह दी।  सीएस ने कहा कि डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है इसके लिए सीएचसी में जांच और उपचार की समुचित व्यवस्था है साथ ही क्षेत्र में फागिंग और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जा रहा है। लोगों में इससे बचाव को लेकर जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। मौके पर प्रभारी डाक्टर अरविंद कुमार, डॉक्टर संजय झुनझुनवाला , बीएचएम चंदन कुमार व अन्य मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment