

समस्तीपुर : उड़ीसा के बालासोर ट्रेन हादसे में मृत मजदूर का शव पहुंचा मंगलगढ़
- by Raushan Pratyek Media
- 06-Jun-2023
- Views
समस्तीपुर : जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मंगलगढ़ निवासी संजय दास की मृत्यु उड़ीसा में हुए ट्रेन दुर्घटना में हो गई थी, जिसका शव एंबुलेंस के द्वारा मंगलगढ स्थित उसके घर पहुंचा। जानकारी के अनुसार संजय दास मजदूरी करने के लिए चेन्नई जा रहा था। हावड़ा से संतरागाछी चेन्नई जाने के लिए निकला इसी क्रम में उड़ीसा के बालासोर मैं ट्रेन हादसा हो गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिवार के द्वारा उड़ीसा के बालासोर में जाकर काफी खोजबीन करने पर अस्पताल से लाश प्राप्त किया गया। शव पहुंचते ही गांव में मातम छा गया। संजय दास की पत्नी पूनम देवी एवं दोनों बेटे राजू कुमार अजय कुमार का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। मंगलगढ़ के मुखिया प्रतिनिधि हरिशंकर यादव के द्वारा कहा गया कि परिवार बहुत ही गरीब है उन्हें सरकारी लाभ दिलाने का हम लोग भरसक प्रयास करेंगे । तत्काल मुखिया सुभद्रा कुमारी के द्वारा कबीर अंत्येष्टि के द्वारा उनके परिवार के सदस्य को दाह संस्कार के लिए 3000 हजार रुपया दिया गया । वही संजय दास के साथ चेन्नई जा रहे साथी सिकंदर राम का शव अभी तक नहीं मिल पाया उनके परिजन उड़ीसा के बालासोर में जाकर खोजबीन कर रहे हैं।

Post a comment