समस्तीपुर जिला जदयू ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताई सीएम नीतीश कुमार सरकार की उपलब्धियांए


समस्तीपुर : जदयू कार्यालय,लोहिया आश्रम समस्तीपुर में  जनता दल यूनाइटेड के जिला अध्यक्ष डॉ दुर्गेश राय ने आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए जितना काम किया है उतना आज तक किसी ने नहीं किया। कुछ लोग अल्पसंख्यक समाज को भ्रमित कर उनका वोट तो लेते हैं।उन्होंने नाम न लेते कहा की बिहार में जब उनका शासन था तो उन लोगों ने अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए कभी कुछ नहीं किया। श्री राय ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के छात्रों को पढ़ने से लेकर रोजगार तक देने के लिए जो भी काम हुआ है। वह सब काम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन में हुआ है। आज समस्तीपुर शहर में मॉडल इंटर स्कूल के प्रांगण में अल्पसंख्यक छात्रावास इस बात की गवाही दे रहा है कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने पहल किया है। लालू जी के शासनकाल से पहले मदरसा में मौलाना को ₹6000 महीना मिलता था ,जो लालू जी ने अपने शासनकाल में₹3000 महीना कर दिया। आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2460 मदरसा में से 1000 से ज्यादा मदरसा को सरकारी मान्यता दे दिया है। 2006 से पहले अल्पसंख्यक समाज में शिक्षा का दर बहुत ही कम था। आज इन 16 वर्षों के शासन में शिक्षा का दर लगभग 80% हो गया है। 2006 से अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अल्पसंख्यक छात्रों को पढ़ने के लिए अलग से प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति दी जा रही है। इसके साथ ही प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। 2006 से अब तक लगभग 10000 कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है। 2007 से लेकर 2022 तक अल्पसंख्यक ऋण योजना चलाकर हजारों अल्पसंख्यक बेरोजगारों को रोजगार देने का काम हुआ है। अब अल्पसंख्यक उद्यमी योजना के माध्यम से रोजगार के लिए 10 लाख रुपया देने का प्रावधान है। जिसमें ₹500000 सब्सिडी है। बिहार के हर जिले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए अलग छात्रावास और छात्राओं के लिए अलग छात्रावास का निर्माण कराया जा रहा है। समस्तीपुर जिला में छात्रों के लिए मॉडल इंटर स्कूल के प्रांगण में और छात्राओं के लिए ताजपुर प्रखंड मुख्यालय में छात्रावास का निर्माण कराया गया है। इसके साथ ही अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों के लिए पटना में अलग से कोचिंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें रहने खाने और पढ़ने की मुफ्त व्यवस्था की गई है। जिसका लाभ अल्पसंख्यक समाज के बच्चे उठा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में अल्पसंख्यक कल्याण की जितनी भी योजनाएं चलाई  है। जो उनके विकास में मददगार है।इन सब योजनाओं से अल्पसंख्यक समाज के लोग अवगत हैं और वह ज्यादा दिनों तक लालू जी और तेजस्वी जी के भ्रमजाल में नहीं पड़ने वाले हैं। इसी तरह माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अति पिछड़ों के कल्याण एवं विकास के लिए भी बड़े पैमाने पर योजनाएं चलाई है। समाज में हिंदू मुस्लिम का कोई झगड़ा नहीं है। अति पिछड़ा समाज से आने वाले भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के प्रति लालू जी का यह विचार अति पिछड़ा समाज के प्रति उनके अपमान को दर्शाता है अभी बिहार के लोकसभा चुनाव में अति पिछड़ा की इतनी बड़ी आबादी होते हुए भी राजद ने केवल दो सीट दिया। जबकि एनडीए की ओर से 6 उम्मीदवार चुनाव लड़ें। जो दर्शाता है की अति पिछड़ा के प्रति उनके मन में क्या है। इस कार्यक्रम में मुख्यालय प्रभारी सुबोध कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी अनस रिजवान, धर्मदेव सिंह कुशवाहा, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अशरफी सहनी, प्रमोद मिलिंद,कौशल सिंह कुशवाहा,रज़ा अहमद, नरेंद्र भगत, हरिवंश सिंह,सुरज यादव आदि मौजूद रहे।

  

Related Articles

Post a comment