समस्तीपुर : प्रखंड के 20 सीआरसी केंद्रों पर अर्धवार्षिक उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन शुरू



अश्वनी कुमार, समस्तीपुर 


समस्तीपुर - हसनपुर प्रखंड के प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में अर्धवार्षिक परीक्षा के समापन के बाद शुक्रवार से प्रखंड के 20 सीआरसी केंद्रों पर वर्ग तीन से वर्ग आठ के छात्र छात्राओं के अर्धवार्षिक परीक्षा उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य शुरु हुआ। मूल्यांकन का काम 01 अक्टूबर तक चलेगा। शिक्षा विभाग द्वारा इस संबंध में नई पहल की गई है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक द्वारा इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है की वर्ग एक और दो के छात्र- छात्राओं का मूल्यांकन मूल विद्यालय में ही किया जायेगा। जबकि वर्ग तीन से आठ तक कक्षा के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन सीआरसी स्तर पर किया जाएगा। मूल्यांकन केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ मूल्यांकन कार्य में प्रतिनियुक्त परीक्षकों के द्वारा कॉपी जांच किया जा रहा है।

  

Related Articles

Post a comment