

समस्तीपुर : हसनपुर के बगराहा गांव निवासी किसान पुत्र रामध्यान कुमार ने मैट्रिक की परीक्षा में 468 अंक प्राप्त कर क्षेत्र का मान बढ़ाया ।
- by Raushan Pratyek Media
- 02-Apr-2023
- Views
समस्तीपुर(हसनपुर):- प्रखंड क्षेत्र के अहिलवार पंचायत अंतर्गत आनेवाले बगराहा गांव निवासी किसान पुत्र रामध्यान कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ,पटना के द्वारा आयोजित वर्ष 2023 की मैट्रिक परीक्षा में 468 अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता सहित क्षेत्र का मान बढ़ाया है।उन्होंने कुल 93.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।छात्र रामध्यान के पिता रामललित यादव पेशे से किसान हैं तथा उनकी माता रुकमणी देवी एक कुशल गृहणी हैं।छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा रेशमा साइंस एंड आर्ट क्लासेस, मालदह के डायरेक्टर बबलू सिंह , को-डायरेक्टर अजीत कुमार सहित अन्य गुरुजनों को देते हुए कहा की आगे चलकर वह अपना कैरियर देश की सेवा करने के लिए एनडीए के क्षेत्र में बनाना चाहता है।बताया जाता है की छात्र रामध्यान बचपन से ही मेधावी छात्र रहा है तथा उसने ग्रामीण परिवेश में रहकर एक अनुशासित छात्र के रूप में स्वाध्याय कर सफलता के इस मुकाम को प्राप्त किया जो की अन्य छात्र छात्राओं के लिए भी अनुकरणीय है।वह अपने पंचायत अंतर्गत संचालित उच्चमाध्यमिक विद्यालय सीही, अहिलवार हसनपुर में अध्यनरत था। उनकी सफलता पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

Post a comment